संस्था का उद्देश्य :-
(१) संस्था का उद्देश्य बेरोजगारी दूर करने के लिये युवक-युवतियों एवं अल्प शिक्षित व्यक्तियों को ’’टेक्निकल
ट्रेनिंग’’ आधुनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर, उनके भविष्य के लिये सुलभ मार्ग देने में सहयोग देना।
(२) ट्रेनिंग को पूर्ण रूप से प्रैक्टिकल रूप करके आसान बनाना।
(३) व्यक्तियों को प्रेरित करके स्वावलम्बी बनाना।
(४) समाज में सम्मान के साथ जीने का अवसर प्राप्त कराना।
(५) विदेश में नौकरी प्राप्त करने वाले छात्रों को स्पष्ट रूप से व्यावहारिक ज्ञान देकर, अच्छाई-बुराई का बोध
कराना।
(६) इच्छुक व्यक्तियों को समाज एवं देश सेवा के लिये समर्थ बनाने का प्रयास करना।
संस्था का कार्य :-
(१) संस्था अपने सीमित संसाधनों से ही सामाजिक कार्योंे में सहयोग देने के लिये इच्छुक व्यक्तियों का गठन
करना।
(२) ‘‘दैविक आपदाओं’’ में संस्था अपने सामर्थ्य के अनुसार कार्य करना। अल्प-आय-वर्ग के युवकों को तीन
माह की व्यावहारिक, टेक्निकल रोजगार प्राप्त करने में सहयोग देना।
(३) ‘‘हाई स्कूल’’ अथवा ’’उच्च शिक्षा’’ प्राप्त व्यक्तियों को ट्रेनिंग के बाद भारत में अथवा विदेश में नौकरी प्राप्त
करने एवं उनके लिये आवश्यक तैयारी कराना परन्तु इसके लिये डिप्लोमा प्राप्त करना आवश्यक होगा।
(४) संस्था बिना अपने हित के प्राथमिकता दिये, सदस्यों को अल्प लाभ पर ही संतोष करने के लिये प्रेरित करना।
(५) संस्था के ‘‘सर्वेक्षण अधिकारी’’ द्वारा देश-विदेश में संस्था एवं सदस्यों द्वारा नियमों का पालन करते हुये
ठोस कदम उठाना।
(६) संस्था के मौलिक विकास के लिये सदा तत्पर रहना।